संगरूर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक शाखा धुरी द्वारा धुरी में अनिल इनक्लेव विकास लोन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला संगरूर के डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम धुरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। वहीं इस मेले में उपस्थित विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए ऋण स्टॉलों का जायजा लिया।
इस अवसर पर संगरूर जिले के डिप्टी कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक की शाखा धुरी द्वारा दो दिवसीय लोन मेला लगाया गया, जिसमें लोगों को अधिक से अधिक लोन दिया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक राजेश अरोड़ा ने कहा कि इस ऋण मेले का फोकस गृह ऋण और सौर ऋण पर है।