विज्ञापन

होशियारपुर के मुकेरियां में पंजाब पुलिस की बस ट्राले से टकराई, 3 पुलिस कर्मचारियों की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा घायल

जालंधर PAP से गुरदासपुर जा रही पंजाब पुलिस की एक बस होशियारपुर के मुकेरियां में हाईवे के किनारे खड़े ट्राले के पीछे जा टकराई। इस भयानक हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई है। हादसे में शहीद हुए पुलिस जवानों में  लेडी कॉन्स्टेबल शालू राणा (7 बटालियन पीएपी जालंधर), ASI हरदेव सिंह (75.

- विज्ञापन -

जालंधर PAP से गुरदासपुर जा रही पंजाब पुलिस की एक बस होशियारपुर के मुकेरियां में हाईवे के किनारे खड़े ट्राले के पीछे जा टकराई। इस भयानक हादसे में 3 पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई है। हादसे में शहीद हुए पुलिस जवानों में  लेडी कॉन्स्टेबल शालू राणा (7 बटालियन पीएपी जालंधर), ASI हरदेव सिंह (75 बटालियन पीएपी जालंधर) और बस ड्राइवर गुरप्रीत सिंह (गुरदासपुर पुलिस) शामिल हैं। जबकि 20 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं।

हालचाल जानने अस्पताल में पहुंचे एसएसपी

घायलों का कुषशलक्षेम पूछने पहुंचे एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा ने बताया 3-4 पुलिस मुलाजिमों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

होशियारपुर के मुकेरियां में हादसे का शिकार हुई पंजाब पुलिस की बस

घायल पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि वह ड्यूटी पर गुरदासपुर जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे वह PAP जालंधर से निकले थे। जैसे ही उनकी बस मुकेरियां में पहुंचीं को एकदम से पक्के रोड से कच्चे पर आ गई। अभी तक कोई कुछ सोच पाता इतने में ही बस ने आगे चल रहे ट्राले के पीछे टक्कर दे मारी ।

हादसे के बाद बस में से पुलिस कर्मचारियों को निकालते लोग

बस चालक को नींद लगने से हुआ हादसा

बस में सवार पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि बस में 40 से ज्यादा मुलाजिम सवार थे। सुबह तड़के बस में सवार होने के बाद बहुत सारे कर्मचारी सो गए थे। कर्मचारियों का कहना है कि बस जिस तरह से पहले हाईवे से निकल कर कच्चे रोड पर आ गई उससे लगता है कि शायद बस के चालक को भी नींद आ गई थी। नींद में ही यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ASI और एक महिला पुलिस कर्मचारी की भी मौत हुई है।

इसी बीच एसएसी सुरिंदर लांबा ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि धुंध के कारण विजिबिलटी कम थी। बस के आगे कोई जानवर अचानक आ गए थे। जिन्हें बचाते हुए चालक ने बस को हाईवे से कच्चे में उतारा लेकिन जब तक वह बस को कंट्रोल कर पाता उतने में ही बस सड़क के किनारे खड़े ट्राले के पीछे जा टकराई।


- विज्ञापन -

Latest News