विज्ञापन

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर। पंजाब की अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 किलो हेरोइन समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस को गुप्त.

- विज्ञापन -

अमृतसर। पंजाब की अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 किलो हेरोइन समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नाकेबंदी कर इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

मामले संबंधी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के मुतबिक, हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजी गई थी। पुलिस को पहले से इस नेटवर्क की गतिविधियों पर शक था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इलाके में नाकेबंदी की गई। इसी दौरान आरोपियों को महल चौक से पकड़ा गया।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो एफआईआर थाना कैंटोनमेंट और थाना सदर, अमृतसर में दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि हवाला नेटवर्क और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच के लिए आगे की जांच जारी है, जो ड्रग नेटवर्क को खत्म करने और पंजाब को ड्रग-मुक्त बनाने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Latest News