जालन्धर कमिश्नरेट पुलिस के थाना रामामंडी की पुलिस ने दो युवकों को सूर्या एन्क्लेव पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1015 नशीली गोलियां,150 ग्राम नशीला पदार्थ, एक देसी माउजर, एक देसी कट्टा व तीन कारतूस 8 एमएम बरामद हुए है। युवकों की पहचान संजू निवासी बांसा वाली गलि रामामंडी व हरविंदर सिंह निवासी बाबा बुढ़ा जी नगर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि थाना रामामंडी के एएसआई सुखजिंदर कुमार अपनी टीम के साथ लम्मा पिंड इलाके में गश्त कर रहे थे। जिस दौरान उनको सूचना मिली कि सूर्या एन्क्लेव पुल के नीचे दो युवक खड़े हुए है।जोकि नशा बेचने के आदि है। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी तुरन्त वहां पहुंची। मौके पर पहुंच जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो संजू से 1015 नशीली गोलियां बमद हुई। वही संजू के साथी हरविंदर सिंह से 150 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को थाना रामामंडी में ले आई और दोनों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों से नशा कहाँ से लाते व किस किस को बेचते है, इस बारे को लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो संजू से देसी माउजर व हरविंदर से एक देसी कट्टा 3 जिंदा कारतूस 8 एमएम बरामद हुए है।