अमृतसर में दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई करीब 90 हजार की लूट

तीन मोटरसाइकिल सवार मोबाइल, पर्स और अन्य सामान लेकर फरार

अमृतसर : अमृतसर में आज स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के दुकानदार से हथियार के बल पर करीब 90 हजार रुपये की लूट हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की गई। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए।

एसीपी वीरेंद्र खोसा ने बताया कि आज सुबह बटाला रोड पर एक स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर मोटरसाइकिल पर आए करीब तीन लुटेरों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाई और करीब 90 हजार रुपए, मोबाइल, पर्स और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस समय दुकान पर एकमात्र दुकानदार ही मौजूद था। हम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।’

आपको बता दें कि आजकल लूट और चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। राष्ट्रीय कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने से अमृतसर शहर के लोग दहशत में हैं। कानून नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News