- विज्ञापन -

तरनतारन हमले में इस्तेमाल रॉकेट लॉन्चर NIA और पंजाब पुलिस ने किया बरामद, बाकी बचे दो RPG की तलाश जारी

पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) अटैक मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ा खबर सामने आई है। NIA और पंजाब पुलिस की टीम ने हमले में इस्तेमाल आरपीजी लॉन्चर को बरामद कर लिया है। बता दें कि तरनतारन हमले में रशियन मेड आरपीजी-22 का इस्तेमाल हुआ था।.

- विज्ञापन -

पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) अटैक मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ा खबर सामने आई है। NIA और पंजाब पुलिस की टीम ने हमले में इस्तेमाल आरपीजी लॉन्चर को बरामद कर लिया है। बता दें कि तरनतारन हमले में रशियन मेड आरपीजी-22 का इस्तेमाल हुआ था। इसी तरह के दो आरपीजी और दो रॉकेट लॉन्चर अभी भी पंजाब में आतंकियों के स्लीपर सेलों के पास है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से 3 आरपीजी आतंकियों ने पंजाब के स्लीपर सेलों के पास भिजवाए गए हैं। पंजाब पुलिस अब बाकी बचे दो आरपीजी को तलाश रही है ताकि भविष्य में आतंकी इसी तरह की कोई वारदात अंजाम ना दे सकें।

- विज्ञापन -

Latest News