सुल्तानपुर लोधी/ शाहकोट(जतिंदर, सोनू) : राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल चालू वर्ष 2024 के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों (खासकर असहाय देश की बेटियों) के लिए एक सच्चे मसीहा बनकर उभरे हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो बेहतर रोजगार के अवसरों की तलाश में धोखेबाज एजैंटों का शिकार बन गए।
विदेश मंत्रालय के सहयोग से उन्होंने विदेश में फंसे अनगिनत परिवारों को उनके प्रियजनों से सफलतापूर्वक मिलाया है, जिन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी। चाहे वह 24 साल से लेबनान में फंसे पंजाबी गुरतेज सिंह हो या 12 साल से हांगकांग में फंसी बेटी या फिर अरब में बेची गईं देश की बेटियां। उन्होंने जहां हर मामले को गंभीरता से उठाया, वहीं उन सभी पीड़ित परिवारों का दामन थामा, जो विदेश में फंसे अपने प्रियजनों को लेकर उनके पास पहुंचे थे।
चालू वर्ष में संत सीचेवाल ने उन 17 पीड़ितों के परिवारों का समर्थन किया जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया था जो विदेश में काम करने गए थे और उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों के पास लाए। मानव तस्करी की शिकार पंजाब की 28 से अधिक लड़कियों को दलालों के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित वापस लाया गया। इस तरह वह करीब 27 ऐसे युवाओं को सुरक्षित वापस ले आए जो भारत से रोजगार के लिए विदेश गए थे लेकिन वहां एजैंटों के जाल में फंस गए थे।