विज्ञापन

‘War on Drugs’ अभियान के समर्थन में एकजुट हुए सरपंच, कहा ‘ड्रग्स तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा’

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत राज्य भर में एक्शन लिया जा रहा है।

- विज्ञापन -

पंजाब डेस्क: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत राज्य भर में एक्शन लिया जा रहा है। पंजाब में सभी अधिकारी नशा खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहें है। साथ ही नशा तस्करों की कई ठिकानों पर छापेमारी करके आरोपियों पर भी एक्शन ले रहें है।

वहीं, इसे लेकर जिला बठिंडा के ब्लॉक संगत की पंचायतें भी समर्थन दे रहीं है। इस दौरान ब्लॉक संगत की पंचायतों द्वारा शपथ ली गई है। पंचायतों ने शपत में कहा है कि, किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जायेगा। अगर कोई भी नशा बेचता या खरीदता हुआ पाया गया तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पंचायत उसकी कोई सहायता नहीं करेंगी।

विभिन्न गांवों के सरपंचों ने पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का जोरदार समर्थन किया और प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई के दौरान तस्करों की किसी भी प्रकार की मदद न करने की शपथ ग्रहण की।

Latest News