स्कूल के बच्चों ने बनाई श्री राम नाम की आकृति, भगवा ध्वज भी फहराए

शोभायात्रा तो कहीं पद यात्रा निकाली गई है। जगह-जगह हरिनाम संकीर्तन हो रहा है, वहीं सोमवार को मंदिरों, घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भव्य दीपमाला करने की तैयारियां जारी हैं।

अमृतसर: अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को हो रहे भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गुरु नगरी भी श्री राममय हो गई है। शहर के जहां सभी मंदिरों में भव्य सजावट की गई है, वहीं घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। बाजारों को रंग-बिरंगी लाइटों, श्री राम के चित्र वाले ध्वजों व कागज से तैयार लड़ियों से सजाया गया है। कहीं शोभायात्रा तो कहीं पद यात्रा निकाली गई है। जगह-जगह हरिनाम संकीर्तन हो रहा है, वहीं सोमवार को मंदिरों, घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भव्य दीपमाला करने की तैयारियां जारी हैं। कहीं आज लंगर लगाए गए तो कहीं सोमवार को लंगर लगाने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। हर ओर हर व्यक्ति में इस विलक्षण पल के टी.वी. माध्यम से दीदार करने का उत्साह देखा जा रहा हैं। शहर के प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र श्री दुर्ग्याणा मंदिर में भव्य सजावट की गई है।

श्री लक्ष्मीनारायण भवन सहित पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सोमवार को मंदिर परिसर से लोहगढ़ चौक तथा हाथी गेट तक भव्य लाइटिंग होगी, मंदिर में हरिनाम संकीर्तन, लंगर वितरण होगा। रात्रि को मंदिर में भव्य दीपमाला भी होगी। इसी तरह शिवाला बाग भाइयां, रानी का बाग स्थित मंदिर माता लाल भवन, गोपाल मंदिर, श्री रामधाम मंदिर, श्री कृष्ण धाम मंदिर, श्री मारवाड़ी मंदिर, बिजली पहलवान मंदिर, सनातन धर्म मंदिर सहित कई धामिर्क स्थानों पर भव्य आयोजन होंगे। घी मंडी स्थित शिवाला श्री वीरभान जी में सायंकाल शिव पिंडी स्वरुप भोलेनाथ जी का शृंगार होगा, वहीं रात्रि को दीपमाला होगी। वृंदावन गार्डन स्थित मंदिर कमेटी शिवाला श्री श्याम धाम में सांय 5 से 7 बजे तक गायक जतिन नैय्यर हरिनाम संकीर्तन होगा। आल इंडिया संघर्ष कमेटी की ओर से सोमवार को सुबह 11 बजे ढाब खटीकां से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शक्ति नगर से सायं 5 बजे शोभायात्रा निकाली गई। सायं 6 बजे दीपमाला होगी। रात्रि 7 बजे लंगर तथा 8 बजे आतिश बाजी होगी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा सनवैली स्कूल के चेयरमैन राजकंवल सिंह लक्की की देखरेख में स्कूली बच्चों ने जय श्री राम नाम की आकृति बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय बाखूबी दिया। नयन ग्लोबल फाउंडेशन के फाउंडर धीरज गिल ने मंदिरों, संत-महापुरुषों, लोगों में एक लाख से अधिक दीए बांटे तथा सभी से आग्रह किया कि सोमवार को सभी श्रद्धा से दीपमाला करें।

- विज्ञापन -

Latest News