लुधियाना: पत्नी को तलाक दिए बगैर आरोपी ने शुक्र वार को मंदिर में दूसरी शादी रचा ली। फेरे पूरे होते ही आरोपी की पहली पत्नी भी मोहल्ले वालों को साथ लेकर वहां पहुंच गई और हंगामा किया। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। पहले तो पुलिस दोनों पक्षों में समझौता करवाने की बात कहती रही लेकिन जब मोहल्ले वालों ने शोर मचाया तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बनती कानूनी कारवाई करने की बात कही।
फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना शुक्र वार दोपहर की है। सैक्टर 32, एलआईजी फ्लैट स्थित काली माता मंदिर में शुक्र वार दोपहर शादी का कार्यक्र म चल रहा था। जैसे ही शादी के फेरे खत्म हुए, तभी आदर्श नगर की रहने वाली महिला अपने बच्चों और मोहल्ले वालों को साथ लेकर वहां आ गई। उसने दूल्हे को अपना पति बताया और हंगामा शुरू कर दिया।
उसने बताया कि फैक्टरी में काम करने वाले कुलविंदर सिंह की पहले उससे शादी हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। आरोपी उसे छोड़कर दूसरी शादी रचा रहा है। पता चलने पर वह मोहल्ले वालों और अन्य लोगों को साथ लेकर वहां पहुंची है। लोगों ने उसे बताया कि फेरे पूरे हो चुके हैं और शादी हो चुकी है। इसके बाद किसे ने इस बारे में थाना डिवीजन नंबर 7 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। वहां थाने में भी दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हुई।
नवविवाहिता का कहना था कि उसे आरोपी की पहली शादी के बारे में पता था। सब कुछ जानने के बाद ही उसने शादी की है। उसका पति भी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। पहले तो पुलिस दोनों पक्षों को कोर्ट में जाने और आपस में समझौता करने की बात कहकर मनाती रही लेकिन जब आरोपी की पहली पत्नी और लोगों ने कार्रवाई के लिए शोर मचाया तो आरोपी को हिरासत में लेकर बनती कारवाई की बात पुलिस ने कही। थाना डिवीजन नंबर 7 के इंचार्ज भूपिंदर सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है। आरोपी पर बनती कार्रवाई की जाएगी।