अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सरकारी हस्तक्षेप से बन रही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के आज के चुनाव को खारिज करते हुए कहा कि सिख समुदाय ऐसी किसी भी सरकारी कमेटी को स्वीकार नहीं करेगा और इसका विरोध करते रहेंगे।
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि सिख विरोधी वैचारिक शक्तियों और सरकारों के हस्तक्षेप से जबरदस्ती बनाई जा रही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों के हित में नहीं है। यह पंथिक संस्थाओं को तोड़ने की चाल है, सिख समुदाय द्वारा व्यक्त की गई आशंका की पुष्टि आज सरकार द्वारा अपने पदाधिकारियों के चुनाव से हो गई है।