पटियाला : पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार बड़े सवाल उठ रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई वायरल वीडियो जरूर देखने को मिलता है जिसमें मारपीट का मामला सामने आता है। आपको बता दे की जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर कुछ लोग उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने पति और पत्नी से मारपीट किये। प्रेम चंद का कहना है कि कुछ लोग उनकी सुरक्षा कर रहे थे। ये सारा एक प्लानिंग के तहत उन पर हमला किया गया है। मारपीट के दौरान प्रेम चंद खुद गंभीर रूप से घायल हुए है और उनकी पत्नी के हाथो को चोटे आई है। उनका इलाज सरकारी राजिंदरा अस्पताल में किया गया।
अनाज मंडी थाने के पुलिस अधिकारी SHO गुरुमीत सिंह ने बताया कि हमें 112 नंबर से फोन आया था कि ऐसी घटना हुई है जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि फिलहाल प्रेम चंद और उनकी पत्नी पुष्वा की ओर से कोई बयान नहीं लिखाया गया है। जब भी कोई बयान लिखाया जाएगा या शिकायत दी जाएगी तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।