विज्ञापन

स्पीकर Kultar Singh Sandhwan ने सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवा ने सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला जालंधर के गांव गट्टा मुंडी कासू में धुस्सी बांध की मरम्मत सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल की देखरेख.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवा ने सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है।
सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला जालंधर के गांव गट्टा मुंडी कासू में धुस्सी बांध की मरम्मत सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल की देखरेख में करवाई जा रही है। पिछले साल जुलाई के महीने में इस स्थान पर लगभग 1000 फुट चौड़ी दरार पड़ गई थी, जिससे 30-35 गांवों के किसानों की फसलें और लोग प्रभावित हुए थे। उस समय संत सीचेवाल की देखरेख में संगतों ने कार सेवा करके इस बांध को पूरा किया था। उल्लेखनीय है कि वर्तमान स्थिति के अनुसार यह बांध कमजोर हो चुका था, जिसकी फिर से मरम्मत की आवश्यकता थी। अब फिर से संत सीचेवाल और संगतों द्वारा धुस्सी बांध और धक्का बस्ती में मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया है ताकि 30-35 गांवों की फसलों का नुकसान होने से बचाया जा सके। स्पीकर संधवा ने इस कार्य के लिए ट्रैक्टरों आदि में तेल डालने के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है।

Latest News