Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व इस्कॉन के संत की गिरफ्तारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

चण्डीगढ़। वॉइस ऑफ़ वीमेन चंडीगढ़ की अध्यक्ष रुबी गुप्ता के नेतृत्व में कई हिन्दू संगठनों व नेताओं ने सेक्टर 20 स्थित गौड़ीय मठ मंदिर के सामने बांग्लादेश की सरकार एवं कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद यूनुस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गुस्से में भरे हिन्दू कार्यकर्ताओं ने बंगला देश के मुखिया के पुतले पर ताबड़तोड़ जूते बरसाए व जबरदस्त नारेबाजी की। मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की दंडी स्वामी बामन जी महाराज जी ने कहा की इस्कॉन प्रेम शांति और भाईचारे का संदेश देता है। इसमें हिंसा का कोई स्थान नहीं है। चिन्मय प्रभु जी की बांग्लादेश सरकार द्वारा गिरफ्तारी बिल्कुल गलत है। चंडीगढ़ इस्कॉन प्रमुख गौरांग हरि प्रिया दास ने अपने संबोधन में कहा कि इस्कॉन पूरे विश्व में मानव कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु जी की गिरफ्तारी एवं हिंदुओं पर अत्याचार एक सोची समझी साजिश है। विश्व के नेताओं को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।

रुबी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने 1971 में चांदी की थाली में सजाकर बांग्लादेश दिया था। बांग्लादेश बनाने के लिए भारत के सैंकड़ों जवानों ने अपनी कुर्बानी दी थी। आज बांग्लादेश गद्दारी की सारी सीमाएं पार कर हमारे हिंदू भाइयों पर अत्याचार कर रहा है। इसके ऊपर तुरंत रोक लगनी चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत जल्द एक मेमोरेंडम देकर अपील की जाएगी कि भारत की हिंदू जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए बांग्लादेश की सरकार को लॉ एंड ऑर्डर कायम करने और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव खत्म करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।

रामदेवी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व की ह्यूमन राइट्स संस्थाएं आज हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आंखों पर पट्टी बांधकर खड़ी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बांग्लादेश प्रमुख मोहम्मद यूनिस के पुतले को जूतों की बौछार कर रोष प्रकट किया गया।

Exit mobile version