ऐसा ऑफिस जहां चाह कर भी नहीं कर सकते ओवरटाइम, कंप्यूटर कहता है ‘Please Go Home!’

नई दिल्ली: अकसर आपने देखा होगा कि नौकरी करने वाले लोगों को ड्यूटी के दौरान उन्हें ओवरटाइम करने के लिए कहा जाता हैं और ना चाहते हुए भी आपको समय से अधिक काम करना पड़ता है, जिसका उन्हें कोई फायदा भी नहीं मिलता। लेकिन आज हम आपको हमारे देश की एक ऐसी कंपनी के बारे.

नई दिल्ली: अकसर आपने देखा होगा कि नौकरी करने वाले लोगों को ड्यूटी के दौरान उन्हें ओवरटाइम करने के लिए कहा जाता हैं और ना चाहते हुए भी आपको समय से अधिक काम करना पड़ता है, जिसका उन्हें कोई फायदा भी नहीं मिलता। लेकिन आज हम आपको हमारे देश की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कर्मचारियों के ओवरटाइम करने पर मनाही है। अगर वे करना भी चाहे तो खुद सिस्टम उन्हें ऐसा नहीं करने देता। शिफ्ट खत्म होते ही सिस्टम आपसे कहता है-Please Go Home!

आपकी बता दें कि ये कंपनी मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद है जिसका का नाम SoftGrid Computers है। यहां कर्मचारियों के लिए इतना बेहतरीन माहौल है कि उनके घर का जाने का ख्याल खुद सिस्टम रख रहा है। इससे जुड़ी हुई एक तस्वीर LinkedIn पर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि कंपनी में एक कर्मचारी शिफ्ट खत्म होते ही कम्प्यूटर उन्हें घर जाने के लिए कह रहा है। इतना ही नहीं शिफ्ट खत्म होने के बाद न तो कोई कॉल्स आएंगी और न ही कोई मेल। उन्होंने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके सिस्टम पर वॉर्निंग दी गई है-‘चेतावनी! आपकी शिफ्ट ओवर हो गई है। ऑफिस का सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा। कृपया घर जाएं।

- विज्ञापन -

Latest News