Sukhjinder Singh Randhawa ने केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari से की मुलाकात, Gurdaspur की लंबे समय से चली आ रही मांगों का रखा प्रस्ताव

गुरदासपुर हलके से संबंधित मुद्दों पर बैठक के बाद लोगों ने बटाला शुगर मिल के साथ हाईवे पर फ्लाईओवर बनाने तथा हलका डेरा बाबा नानक में सक्की नाले पर बने पुल की अवधि बढ़ाने की मांग की

नई दिल्ली/गुरदासपुर : सुखजिंदर सिंह रंधावा सांसद लोक सभा हलका गुरदासपुर ने मतदाताओं से किए गए वादों के अनुसार अपने लोक सभा हलके के कार्यों का अनुसरण करना शुरू कर दिया है। गुरदासपुर हलके से संबंधित मुद्दों पर बैठक के बाद लोगों ने बटाला शुगर मिल के साथ हाईवे पर फ्लाईओवर बनाने तथा हलका डेरा बाबा नानक में सक्की नाले पर बने पुल की अवधि बढ़ाने की मांग की ताकि बरसात के मौसम में पानी सुचारू रूप से बह सके तथा सक्की नाले के साथ लगते गांवों में पानी भर सके।

सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा रखी गई दो महत्वपूर्ण मांगों पर विचार करते हुए नितिन गडकरी ने इन कार्यों को शीघ्र शुरू करने तथा पूरा करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्होंने गुरदासपुर लोक सभा हलके के निवासियों से जो भी वादे किए हैं, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा तथा वे हमेशा लोक सभा हलका गुरदासपुर के निवासियों के साथ खड़े रहेंगे तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

वहीं, एक अलग बयान में रंधावा ने कहा कि दलबदलू किसी के लिए मरे नहीं हैं, ये लोग अपने निजी हितों के लिए अपनी मातृ पार्टी से नाता तोड़ने में जरा भी देर नहीं लगाते। उन्होंने कहा कि ऐसे दलबदलुओं को जनता जल्द ही उनकी असली जगह दिखा देगी।

- विज्ञापन -

Latest News