Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सांसदी निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका खारिज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब के खडूर साहिब से सांसद चुने गए सिख नेता अमृतपाल सिंह के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। याचिका में संविधान के अनुच्छेद 84 का जिक्र किया गया है, जो किसी संसद सदस्य की योग्यता से जुड़ा है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि ‘इस मामले में, अमृतपाल सिंह ने कहा है कि वह भारत के संविधान के प्रति वफादार नहीं है।’ याचिकाकर्ता ने कहा कि वह खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है, लेकिन अमृतपाल के बयान से उसे पीड़ा हुई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि आपने एक चुनाव याचिका दायर की है और संविधान में जनप्रतिनिधि कानून के तहत इसके प्रावधान है। ऐसे में यह याचिका खारिज की जाती है। अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ स्थित जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोप लगे हैं। अमृतपाल सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय खडूर साहिब सीट से चुनाव जीता था।

 

 

Exit mobile version