पुराने दोस्तों से आइडिया लेकर नए दोस्तों संग छाप दिए जाली नोट

लुधियाना देहात की पुलिस ने जाली नोट छापकर बाजारों में चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है।

जगराओं: लुधियाना देहात की पुलिस ने जाली नोट छापकर बाजारों में चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों ने जाली नोट, प्रिंटर, नोट बनाने वाले कागज व कार बरामद की है। थाना रायकोट में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों की पहचान सुखदीप सिंह, संदीप सिंह दोनों निवासी गांव ददाहूर व ओंकार सिंह निवासी गांव जोहलां के रूप में हुई है। थाना सदर रायकोट के एएसआई जगदीप सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव जोहलां में चैकिंग कर रहे थे।

उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मिलकर जाली नोट छाप कर आगे बाजारों में चलाते हैं। इस समय तीनों आरोपी वरना कार में सवार होकर गांव कुतबा से नहर वाले रास्ते से होते हुए गांव जोहलां साइड आ रहे हैं। उनके पास जाली नोट भी हो सकते हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही रास्ते पर नाकाबंदी कर आरोपियों को कार समेत पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो पुलिस को तीन 500-500 वाले जाली नोट, 115 नोट बनाने वाले कागज व एक प्रिंटर बरामद हो गया। पुलिस ने उसी समय कार्रवाई करते हुए थाना रायकोट में मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया है।

- विज्ञापन -

Latest News