पंजाब और पंजाबियत का पूरे देश में नाम रोशन कर रहें हैं तरूण चुग -Taneja

अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यस्मिति के सदस्य व चुग के युवा मोर्चा के साथी रहे मानव तनेजा ने बयान जारी कर बताया की पार्टी के मेहनती कार्यकर्ता श्री तरूण चुग को लगातर दूसरी बार राष्‍ट्रीय महासचिव नियुक्‍त करने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मानव तनेजा जी ने बताया कि उन्‍होंने तरूण चुग.

अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यस्मिति के सदस्य व चुग के युवा मोर्चा के साथी रहे मानव तनेजा ने बयान जारी कर बताया की पार्टी के मेहनती कार्यकर्ता श्री तरूण चुग को लगातर दूसरी बार राष्‍ट्रीय महासचिव नियुक्‍त करने पर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मानव तनेजा जी ने बताया कि उन्‍होंने तरूण चुग जी के साथ वर्ष 1990-91 में एबीवीपी में एक साथ काम किया तथा उसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के रूप में पोस्‍टर लगाने से लेकर और जब पंजाब आतंकवाद से त्रस्‍त था, तो पार्टी के प्रत्‍याशी के लिए रिक्‍शा में माईक हाथ में लेकर पार्टी के उम्‍मीदवार के लिए प्रचार किया करते थे।

मानव तनेजा जी ने बताया कि तरूण चुग जी 1992 से 1997 की अवधि में युवा मोर्चा में जिलाध्‍यक्ष युवा मोर्चा से युवा मोर्चा प्रदेश अध्‍यक्ष तक कार्य किया। पंजाब में इन्‍होंने अमृतसर से अटारी बोर्डर तक 25 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर पंजाब के युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ने का महत्‍वपूर्ण कार्य किया।

मानव तनेजा ने बताया कि तरूण चुग जी का बूथ अध्‍यक्ष से लेकर राष्‍ट्रीय महासचिव तक की यात्रा का सफर संघर्ष का रहा है। श्री तरूण चुग जैसे कार्यकर्ता का राष्‍ट्रीय राजनीति में अपनी मेहनत लगन से पहुंचना करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्ररेणादायक है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां सामान्‍य कार्यकर्ता को उसकी मेहनत-लग्‍न का फल उसके किये कार्यों से मिलता है, न कि परिवारवाद के कारण।

मानव तनेजा ने तरूण चुघ को दोबारा राष्‍ट्रीय महासचिव चूने जाने पर कहा कि ऐसे मेहनती कर्मठ और जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को मान-सम्‍मान दिया है तथा इसके लिए उन्‍होंने राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का धन्‍यवाद किया।

- विज्ञापन -

Latest News