16 फरवरी के भारत बंद के लिए एकजुट हुई अध्यापक जत्थेबंदियां

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, मुलाजिम फैडरेशनों, संयुक्त किसान मोर्चा और आजाद जत्थेबंदियों की तरफ से केंद्र

पटियाला: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, मुलाजिम फैडरेशनों, संयुक्त किसान मोर्चा और आजाद जत्थेबंदियों की तरफ से केंद्र और राज्य सरकारों की निजीकरण, उदारीकरण और संसारीकरन की लोक विरोधी नीतियों खिलाफ 16 फरवरी को दिए भारत बंद और हड़ताल के बुलावे को सफल बनाने के लिए 17 से ज्यादा प्रमुख अध्यापक जत्थेबंदियां अधारित 16 फरवरी की हड़ताल संबंधी अध्यापकों के मोर्चे के बुलाले के अंतर्गत आज पटियाला जिले के अध्यापक नेताओं द्वारा उप-जिला शिक्षा अफसर पटियाला रविन्दरपाल सिंह के द्वारा मुख्य सचिव, पंजाब सरकार की तरफ नोटिस और मांग पत्र भेजे गए।

अध्यापक मोर्चे के फैसले अनुसार 16 फरवरी को रैगुलर अध्यापकों द्वारा हड़ताल करके और कच्चे, परख काल अधीन और कंप्यूटर अध्यापकों द्वारा सामूहिक छुट्टी लेकर भारत बंद में शामिल होने का फैसला किया गया है, जिसके अंतर्गत पटियाला शहर के नए बस स्टैंड, पस्याना पुल, नाभा के रोहटी पुल, समाना, पातड़ां और राजपुरा में सांङो धरनों का हिस्सा बना जाएगा।


अध्यापक नेताओं विक्रम देव सिंह, परमजीत सिंह, जसविन्दर सिंह, हरविन्दर रखड़ा और तलविन्दर खरौड़ ने पुरानी पैंशन की बहाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 रद्द करवाके शिक्षा को राज्यों के अधिकार में लाने और मैरीटोरियस स्कूलों के अध्यापकों और पिकटस अधीन कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग अधीन रैगुलर करने, समर्थकी नीतियां खिलाफ समूचे अध्यापक वर्ग को 16 फरवरी के संघर्ष का बढ़-चढ़कर हिस्सा बनने का न्योता दिया है। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, हरविन्दर सिंह रखड़ा, गुरजीत घग्गा, हरिन्दर सिंह, रोमी सफीपुर, कृष्ण चौहाणके, तरसेम सिंह, हनूं सिंगला, मनदीप कुमार, शाहद खान और मोहत सिंह आदि भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News