अमृतसर: द कार्पोरेट अस्पताल बटाला रोड अमृतसर अपने अग्रणी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। 150 बिस्तर के इस अस्पताल में दिल की बिमारियों का ईलाज, हड्डियों का ईलाज, सजर्री, मैडिसन, गायनी, न्यूरो सजर्री और न्यूरो से जुड़ी सभी बिमारियों का ईलाज किया जाता है। इस अस्पताल की साफ सफाई को लेकर इसकी तुलना एक पांच तारा होटल से की जाती है। इन सब खूबियों को देखते हुए सिक्स सिगमा नामक कंपनी ने पंजाब में से द कार्पोरेट अस्तपताल को इस सम्मान के लिए चुना। इस सम्मान को प्राप्त करने इस अस्पताल के एम.डी. डॉ. जतिंदर मल्होत्र, रविवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में गए।
वहां एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी और डायरेक्टर जनरल मैडिकल सर्विसिज द्वारा डॉ. जतिंदर मल्होत्र को अति विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। गौरतलब है कि द कार्पोरेट अस्पताल का यूनिट-2 250 बिस्तर वाला अस्पताल जल्द ही गुरू की नगरी के वासियों को समर्पित किया जाएगा। इस अस्पताल के बनने के साथ ही अमृतसर वासियों को गुर्दा और लीवर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए अब पंजाब से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। डॉ. मल्होत्र ने दैनिक सवेरा से बातचीत करते हुए बताया कि कोई भी गरीब व्यक्ति सस्ती दरों पर अपना ईलाज द कार्पोरेट अस्पताल बटाला रोड पिल्लर नंबर 70 से करवा सकते हैं।