विज्ञापन

नकोदर में 26 व 27 मार्च को मनाई जाएगी अलमस्त बापू लाल बादशाह जी की बरसी

जालंधर: नकोदर स्थित अलमस्त बापू लाल बादशाह दरबार में 26 व 27 मार्च को होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जब दरबार के मुख्य सेवादार साईं हंस राज हंस जी दरबार में पहुंचे तो सेवादारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए हंस.

जालंधर: नकोदर स्थित अलमस्त बापू लाल बादशाह दरबार में 26 व 27 मार्च को होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जब दरबार के मुख्य सेवादार साईं हंस राज हंस जी दरबार में पहुंचे तो सेवादारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए हंस राज हंस ने कहा कि पिछले दिनों दरबार में हुई चर्चाओं को लेकर जो विवाद पैदा हुआ था, वह सब समाप्त हो गया है। हम सब एक परिवार हैं। छोटे-बड़े परिवार में कुछ न कुछ होता रहता है। हम सभी को मिलजुल कर रहना होगा क्योंकि हमारे पिता जी ने हमेशा प्रेम का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि महान बापू लाल बादशाह जी की पुण्यतिथि 26 और 27 मार्च को मनाई जाएगी और इसके लिए संगत को खुला निमंत्रण है।

Latest News