लुधियाना: इस बार की सर्दी हर दिन रिकार्ड तोड़ रही है। लोग ठंड से जकड़े पड़े हैं। इस बीच मौसम माहिरों ने सर्दी से राहत मिलने का अनुमान जताया है क्योंकि 30 व 31 जनवरी को पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। 31 को एक वैस्टर्न डिस्टर्बैंस भी एक्टिव हो रही है, जिसका असर 1 फरवरी तक रह सकता है।
अगर वैदर सिस्टम मजबूत रहता है तो मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार बन सकते हैं। इससे ठंड में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है, मगर फिलहाल आने वाले 24 से 28 घंटों तक सुबह व शाम के समय में घने से घना कोहरा छाने की संभावना है।
दिन में कोल्ड वैव भी चलेंगी, जिससे लोगों को रात के समय में ठंड से राहत मिलने की संभावना कम ही है। वीरवार को सुबह के समय मौसम का मिजाज काफी ठंडा बना रहा। हालांकि दोपहर में निकली धूप ने लोगों को ठंड से थोड़ी बहुत राहत दिलाई। धूप के साथ हवाएं भी चलती रही।
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की मौसम विशेषज्ञ डा. पी.के. किंगरा के मुताबिक अभी आने वाले दो दिन तक रैड अलर्ट ही रहेगा। इस बीच लोगों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ेगा। वीरवार को दिन का तापमान 15 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 95 व शाम में 66 फीसदी रही।