जालंधर: डीएसपी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने तकरीबन सुलझा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। शायद उसी ने सरकारी पिस्तौल से डीएसपी को गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने आरोपी लांबडा के रहने वाले शख्स विजय कुमार को पकड़ा है जो ऑटो चलाता है। डीएसपी के नजदीकी सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, 31 दिसंबर की रात ऑटो चालक के साथ बैठकर डीएसपी शराब पी रहे थे। इतना ही नहीं शराब पीते हुए डीएसपी ने अपनी सरकारी पिस्तौल भी उसे पकड़ाई थी। इसी दौरान नशे में धुत होकर डीएसपी उसे गालियां दे रहे थे।इसी के बाद उनकी हत्या होने की बात सामने आ रही है।
सीसीटीवी खंगाले
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह डीएसपी की हत्या हुई थी। वहां आसपास के सीसीटीवी को पुलिस टीम ने खंगाला था। वहीं से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस वर्कशॉप चौक के नजदीक एक शराब के ठेके पर पहुंची और वहां का सीसीटीवी चेक किया था। उस सीसीटीवी तस्वीरों से आरोपी की पहचान की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, जब जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कोई भी पुष्टि करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जल्द कल सुबह इस पूरे मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा करेंगे।