लुधियाना : नशीली दवाएं बेचने और अवैध हथियार ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया गया हैं। कुलदीप सिंह चहल, आईपीएस पुलिस आयुक्त, लुधियाना के निर्देशन में अमनदीप सिंह बराड़ एडीसीपी/आईएनवी राज कुमार पीपीएस एसीपी/आईएनडब्ल्यू 1 और इंस्पेक्टर राजेश कुमार प्रभारी अपराध शाखा-03 लुधियाना के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से (260 ग्राम हेरोइन एवं 01 देशी पिस्टल 32 बोर सहित 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर) बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
इसके अलावा अन्य जानकारी देते हुए दिनांक 27-03-2024 को प्रभारी क्राइम ब्रांच 03 लुधियाना सहित पुलिस पार्टी टोल पलजा लाडोवाल पुल के पास मौजूद थी, तो चेकिंग के दौरान अमृतराज सिंह उर्फ अमृत पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव ढोला थाना मेहरबान लुधियाना फिल्लौर साइड से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आती दिखाई दी। उसे काबू कर उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन और 32 बोर की 01 देशी पिस्तौल के साथ 32 बोर की 02 जिंदा गोलियां बरामद की गईं।
जिसके विरुद्ध तुरंत मुकदमा नंबर:-27 दिनांक 27-03-2024 धारा 22/61/85 एनडीपीएस एक्ट 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना लाडोवाल जिला लुधियाना दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई और गिरफ्तार कर लिया गया।