हसनपुर गांव में लगातार हो रही चोरियां, 200 से ज्यादा प्रवासी सहमे

लुधियाना का गांव हसनपुर एक बार फिर से चर्चा में बना हुए है दरअसल यहां के रहने वाले कुछ प्रवासी गांव छोड़कर चले गए हैं। जिसका कारण गांव के कुछ लोग हैं, पिछले दिनों गांव में हुई लगातार एक के बाद एक पांच चोरियों की वजह से गांव के कुछ लोगों ने बिना पहचान पत्र.

लुधियाना का गांव हसनपुर एक बार फिर से चर्चा में बना हुए है दरअसल यहां के रहने वाले कुछ प्रवासी गांव छोड़कर चले गए हैं। जिसका कारण गांव के कुछ लोग हैं, पिछले दिनों गांव में हुई लगातार एक के बाद एक पांच चोरियों की वजह से गांव के कुछ लोगों ने बिना पहचान पत्र वाले प्रवासियों को गांव से जाने के लिए कह दिया है। जिसको लेकर गांव में पिछले 30-30 साल से रह प्रवासियों में भी सहम का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि हमें गांव के ही कुछ लोग डरा धमका रहे हैं।

हालांकि उन्होंने उनकी पहचान बताने से इनकार किया है लेकिन गांव के ही किसान संगठन के नेता और पंच जगरूप सिंह ने कहा है कि हमारी ओर से गांव के पुराने रहने वाले प्रवासियों को समझाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमने किसी को भी जाने के लिए नहीं कहा है सिर्फ वही लोग जा रहे हैं जिनके पास पहचान पत्र नहीं है और गांव वालों को शक है कि जो पिछले दिनों चोरियां हुई है उनमें उनका हाथ है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हम प्रवासी भाईचारे के साथ है क्योंकि हमारा भी इनके बिना गुजारा नहीं है।

इस वक्त गांव में 1900 के करीब वोट है जिनमें से 150 के करीब वोट प्रवासी भाईचारे की है उन्होंने कहा कि जो शरारती तत्व है और जो माहौल खराब कर रहे हैं सिर्फ उन्हीं को जाने के लिए कहा गया है। क्योंकि गांव में कुछ ऐसे लोग भी आ गए हैं जो कुछ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में हमें उनकी पहचान नहीं है। उधर दूसरी और गांव में रहने वाले प्रवासी भाईचारे ने कहा है कि हम डरे हुए हैं सहमें हुए हैं क्योंकि हम पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं। ऐसा माहौल पहले कभी नहीं बना। उन्होंने कहा कि अगर गांव वाले कहेंगे तो हम यहां से सब छोड़ कर चले जाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News