शाहकोट में चोरों ने डेरा बाबा मुरली दास शिव मंदिर को बनाया निशाना

शाहकोट में चोरों की ओर से डेरा बाबा मुरली दास शिव मंदिर शाहकोट को निशाना

सवेरा न्यूज;शाहकोट: शाहकोट में चोरों की ओर से डेरा बाबा मुरली दास शिव मंदिर शाहकोट को निशाना बनाकर गोलक में से करीब 15 से 20 हजार रुपए चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डेरा बाबा मुरली दास शिव मंदिर शाहकोट की प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन शिवनारायण गुप्ता तथा अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि जब सुबह 6:00 बजे मंदिर के पंडित बनवारी लाल जी मंदिर में बने अपने घर में से मंदिर में आए तो उन्होंने देखा कि माता की मूर्ति के आगे रखी हुई बड़ी गोलक वहां पर नहीं थी। उन्होंने तुरंत मंदिर कमेटी के सदस्यों को सूचित किया कि मंदिर में रात के समय चोरी हो गई है।


उन्होंने बताया कि हमने तुरंत मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां पर गोलक नहीं थी और हमने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी और जांच के दौरान देखा की रात करीब 12:00 बजे दो लोग जिनके मुंह ढके हुए थे। मंदिर की पिछली दीवार फांदकर मंदिर में आए और अपने मोबाइल की बैटरी से गोलक के अंदर पैसों की जांच की और वह पैसों से भरी हुई गोलक उठा कर ले गए। उन्होंने बताया कि कमेटी सदस्यों ने मंदिर के बाहर खाली प्लाट में जाकर देखा तो वहां पर खाली गोलक पड़ी थी।

उन्होंने इस संबंधी शाहकोट पुलिस को सूचित किया और घटनास्थल पर डीएसपी शाहकोट नरेंद्र सिंह औजला, थाना प्रमुख मेहतपूर गुरशिंदर कौर, सब इंस्पेक्टर शाहकोट अमनदीप कौर, एएसआई सतनाम सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और हुई घटना की जांच शुरू कर दी। डीएसपी शाहकोट नरेंद्र सिंह औजला ने बताया कि इस हुई चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही चोर पुलिस की गिरफत में होंगे।


यह बात उल्लेखनीय है कि करीब 5 वर्ष पहले भी इस मंदिर में माता दुर्गा की मूर्ति के आगे ही चोरी हो चुकी है जिसका सुराग अभी तक नहीं मिला। अब देखना यह है कि शाहकोट पुलिस इस चोरी की घटना को ट्रेस करने में कामयाब होगी?

- विज्ञापन -

Latest News