विज्ञापन

उड़ता पंजाब नहीं, यह चढ़दी कला वाला पंजाब है : ज्ञानी कुलदीप सिंह

अमृतसर: गुरु हरिगोबिंद साहिब के ज्योति जोत दिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार व तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा है कि वह पंजाब के गांवों को दौरा कर रहे हैं जिससे यह बात सामने आई है कि गुरुओं का पंजाब उड़ता पंजाब नहीं है बल्कि दौड़ता.

- विज्ञापन -

अमृतसर: गुरु हरिगोबिंद साहिब के ज्योति जोत दिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार व तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा है कि वह पंजाब के गांवों को दौरा कर रहे हैं जिससे यह बात सामने आई है कि गुरुओं का पंजाब उड़ता पंजाब नहीं है बल्कि दौड़ता व चढ़दी कला वाला पंजाब है, बेशक थोड़ी-बहुत मुश्किलें पंजाब के गांवों में हैं। सिख कौम के लिए खुशी वाली खबर है कि पंजाब की धरती के जमपल साबत सूरत गुरविंदरवीर सिंह ने 100 मीटर दौड़ में रिकार्ड कायम किया है। इसको एसजीपीसी द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। पंजाब के नौजवानों पर गुरु साहिब की मेहर कायम है।

यह सच्चे पातशाह गुरुओं के फलसफे पर चलने वाला पंजाब है। इस साबत सूरत दौड़ाक से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। सिखों के लिए मान- सम्मान से ज्यादा गुरु साहिब की रहमत है। युवाओं को सच्चे पातशाह द्वारा दी गई साबत सूरत को कायम रखना चाहिए और सिख युवाओं को अपने धर्म में परिपक्व रहना चाहिए और समझना चाहिए कि साबत सूरत रहते हुए भी हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। समूह दुनिया में बसे सिखों के लिए साबत सूरत दौड़ाक की खबर बहुत अहम है।

Latest News