कुंडी लगा कर बिजली चोरी करने वालों की बल्ले-बल्ले, भारी भरकम बिल भरने वाले गर्मी में जले

भीषम गर्मी के बावजूद शुक्रवार रात्रि लगभग 8.30 बजे बंद हुई बिजली शनिवार दुपहर तक भी ठीक न होने के कारण

भुच्चो मंडी: भीषम गर्मी के बावजूद शुक्रवार रात्रि लगभग 8.30 बजे बंद हुई बिजली शनिवार दुपहर तक भी ठीक न होने के कारण परेशान हुए भुच्चो मंडी के वार्ड नंबर 5 के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया और पॉवरकोम के अधिकारीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके वार्ड वासियों जीवन कुमार, हैप्पी, संदीप कुमार, नवीन सिंगला, धर्मपाल, रवि सिंगला, राजू सिंगला, बॉबी, उषा रानी, सुनीता रानी आदि ने बताया कि शुक्रवार रात्रि लगभग 8.30 बजे उनकी गली की बिजली अचानक बंद हो गई।

कुछ देर देखने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत कर दी पर बिजली कर्मचारी काफी देर बाद एक बार चक्कर लगाने आए पर बिजली ठीक किये बिना ही वापस चले गए और उसके बाद सुबह तक कोई नही आया। वार्ड वासियों ने बताया कि रात भर लोग, बुजुर्ग व बच्चे गर्मी के कारण बिलखते रहे। उन्होंने बताया कि इलाके में कई लोग नाजायज तौर पर कुंडी लगाते हैं जिस कारण अक्सर यह समस्या आ जाती है पर पॉवरकोम के अधिकारीयों ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं।

वार्ड वासियों ने कहा कि सर्दी के मौसम में पॉवरकोम द्वारा जरूरी मेंटिनेंस का बहाना बना कर पूरे पूरे दिन का परमिट लेकर काफी बार बिजली बंद रखी पर अब गर्मी का मौसम शुरू होते ही समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने इस सबंधी पॉवरकोम के उच्च अधिकारीयों को शिकायत भेज कर कथित तौर पर अनगेहली करने वाले कर्मचारियों और कुण्डी लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की।

इस सबंधी जब पॉवरकोम के जेई अंकित कांसल से बात की तो उन्होंने कहा कि रात को शिकायतें ज्यादा थी, अब ठीक करवा रहे हैं। कुण्डी लगा बिजली चोरी करने सबंधी पूछने पर उन्होंने कहा कि कुंडियां उतरवा दी हैं और उच्च अधिकारीयों को सूचित कर दिया है, वह ही कुण्डी लगाने वालों के खिलाफ कारवाई करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News