विज्ञापन

कर्ज से परेशान दो बेटियों के पिता ने की आत्महत्या

फ़िरोज़पुर : कर्ज में डूबे किसानों के आत्महत्या के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन अब जीरा के नानक नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक दिहाड़ी मजदूर ने कर्ज और गरीबी से परेशान होकर पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सिविल अस्पताल जीरा में पत्रकारों को.

फ़िरोज़पुर : कर्ज में डूबे किसानों के आत्महत्या के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन अब जीरा के नानक नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक दिहाड़ी मजदूर ने कर्ज और गरीबी से परेशान होकर पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सिविल अस्पताल जीरा में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मृतक के भाई गुरमीत सिंह ने बताया कि उसके भाई के पास उसके पिता के पास काफी जमीन है, लेकिन उसने अपने बेटों को जमीन में से हिस्सा नहीं दिया। जिसके चलते हम दोनों भाई मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। इसीलिए उनका भाई गरीबी और कर्ज से बहुत परेशान था, जिसके कारण उन्होंने घर में एक पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इस एसआई सतवंत सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना सिविल अस्पताल जीरा से मिली थी और वह मौके पर पहुंच गए हैं और उनके द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Latest News