गन्नौर: जीटी रोड स्थित मित्र दा ढाबे के पास तेज रफ्तार इको कार ने एक ट्रक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक हेल्पर ने बड़ी थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में कनकपुर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वह ट्रक पर हेल्पर की नौकरी करता है। 5 फरवरी को वह ट्रक पर जींद से माल लोड कर बुलंदशहर जा रहे थे। देर रात गन्नौर पहुंचे तो ट्रक का टायर पंर हो गया। रात 11 बजे ट्रक चालक कन्हैया ने जीटी रोड स्थित मित्र दा ढाबे के पास पंर ठीक कराने सर्विस रोड पर ट्रक रोक दिया। जैसे ही कन्हैया खिड़की से उतरने लगा, पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इको कार ने कन्हैया को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। शिकायत पर बड़ी थाना पुलिस ने इको कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।