गैंगस्टर का कत्ल करने कोर्ट पहुंचे लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के 2 गुर्गे गिरफ्तार

चंडीगढ: पेशी के दौरान एक गैंगस्टर का कत्ल करने की फिराक में सैक्टर43 कोर्ट जा रहे कुख्यात गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के जिला रोहतक किला मोहल्ला निवासी 27 साल के सन्नी उर्फ सचिन उर्फ.

चंडीगढ: पेशी के दौरान एक गैंगस्टर का कत्ल करने की फिराक में सैक्टर43 कोर्ट जा रहे कुख्यात गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के जिला रोहतक किला मोहल्ला निवासी 27 साल के सन्नी उर्फ सचिन उर्फ मनचंदा व रोहतक के पीरजी मोहल्ला निवासी 25 साल के उमंग के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम को एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस व एक्टिवा बरामद हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को सैक्टर42 की लेक पार्किंग के पास गश्त कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक एक्टिवा पर दो संदिग्ध कोर्ट के पास घूम रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची, तो वहां पर दिल्ली स्पैशल सेल के पुलिस मुलाजिम चंडीगढ़ पुलिस को मिले, जिन्होंने बताया कि लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ की गैंग से जुड़े दो शख्स एक्टिवा पर घूम रहे हैं और वह कोर्ट में पेशी के दौरान किसी गैंगस्टर को मारने की फिराक में है। उनके पास असला भी मौजूद है। इसी के आधार पर क्राइम ब्रांच व दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आसपास नाकाबंदी कर दी। इस दोनों को पकड़ लिया गया

- विज्ञापन -

Latest News