Hoshiarpur में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री Som Parkash

होशियारपुर के लाजवंती स्टेडियम में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन करवाया गया। इसके तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और ड्रग्स के खिलाफ आयोजित साइकिल रैली, श्रमदान व हस्ताक्षर अभियान में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए। स्वच्छता को समर्पित इस विशाल साइकिल रैली में 3000 से ज्यादा उत्साहित प्रतिभागी शामिल.

होशियारपुर के लाजवंती स्टेडियम में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन करवाया गया। इसके तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और ड्रग्स के खिलाफ आयोजित साइकिल रैली, श्रमदान व हस्ताक्षर अभियान में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए। स्वच्छता को समर्पित इस विशाल साइकिल रैली में 3000 से ज्यादा उत्साहित प्रतिभागी शामिल हुए।

इसकी जानकरी देते हुए सोम प्रकाश ने फेसबुक पर तस्वीरें सांझा कर लिखा, आज होशियारपुर में स्वच्छता ही सेवा के तहत क्षेत्र के उत्साहित साथियों के साथ ‘स्वच्छता हेतु श्रमदान’ में भाग लिया। होशियारपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने, कूड़ा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त जीवन हेतु आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों को बापू के विचारों से जोड़कर ‘स्वच्छता’ को उनकी जीवनशैली व संस्कार में परिवर्तित करने का भगीरथ कार्य कर रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News