केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने दसूहा में 3 ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू करवाया

केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत लोगों को दिए लाभ।

दसूहाः (इंद्रजीत )। केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने रेलवे स्टेशन दसूहा में लोगों से रू-ब-रू होकर उनकी जरूरतों का मौके पर समाधान करवाया और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने रेल यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन दसूहा पर ङोलम एक्सप्रैस, शालीमार एक्सप्रैस, सियालदा एक्सप्रैस के ठहराव का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक मुकेरियां जंगी लाल महाजन, विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण, मनजीत सिंह दसूहा, संजीव मन्हास, राणा रघुनाथ सिंह, कमलजिंद्र सिंह , कामरेड विजय कुमार शर्मा, विशाल दता, तुलसी दास जग्गा, डीआरएम संजय साहू, जसवंत सिंह पप्पू आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री सोमप्रकाश ने विकसित भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान, विश्वकर्मा, किसान निधि एवं उज्जवला योजना एवं जरूरतमंदों को गैस सिलैंडर भी मुहैया करवाए। मंत्री सोमप्रकाश ने इस मौके पर अलग-अलग स्कीमों के मौके पर फॉर्म भी भरे। ताकि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी स्कीमों का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिल सके।

- विज्ञापन -

Latest News