पंचकूला के सेक्टर-16 की इंदिरा कलोनी में मर्डर का मामला सामने आया है। जहा एक 24 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक लड़का मुकेश फ्लेक्स का काम करता था। मुकेश और उसके दोस्त दिव्यांशु, ऋषभ काम खतम करके शाम 6 बजे राजीव कलोनी अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह राजीव कलोनी के नाले के पास पहुँचे तो कुछ अज्ञात युवकों ने तीनों के ऊपर हमला कर दिया। हमले में ऋषभ और दिव्यांशु के चोटे लगी और मुकेश की मौत हो गयी। मौके पर सेक्टर-16 के चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सेक्टर-6 के हॉस्पिटल में पहुचे और बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की करवाई शुरू कर दी है। कत्ल करने वाले आरोपीयो को पकड़ने के लिए रेड मरी जा रही है। सेक्टर-14 के एस एच ओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि हमने बॉडी सेक्टर-6 के मोर्चरी में रखवा दी है। कल पोस्टमार्टम करे बॉडी घरवालों को सौंप दी जाएगी।