विज्ञापन

पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण शुरू, FMD वैक्सीन की 68 लाख से अधिक डोज़ प्राप्त

चंडीगढ़ : राज्य में मुंहपका की बीमारी (एफ.एम.डी.) को रोकने के लिए, पंजाब के पशु पालन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर पशुओं के टीकाकरण की मुहिम शुरु की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़ : राज्य में मुंहपका की बीमारी (एफ.एम.डी.) को रोकने के लिए, पंजाब के पशु पालन विभाग द्वारा बड़े स्तर पर पशुओं के टीकाकरण की मुहिम शुरु की गई है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 68,45,300 एफ.एम.डी. वैक्सीन की डोज प्राप्त की गई हैं।

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत अब तक लगभग 75 फ़ीसदी पशुओं को कवर करते हुए कुल 48,73,277 एफ.एम.डी. वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 20 दिसंबर, 2023 तक 100 फ़ीसदी पशुधन ( लगभग 65,03,505) का टीकाकरण मुकम्मल किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह टीकाकरण बिल्कुल मुफ़्त किया जा रहा है और यह टीकाकरण पंजाब के पशु पालन विभाग के स्टाफ द्वारा पशु पालकों/डेयरी किसानों के घर-घर जाकर किया जा रहा है। इस टीकाकरण मुहिम का मुख्य उद्देश्य पशुओं को मुंहपका की बीमारी से बचाना है, जिसको विश्व स्तर पर पशुओं के लिए गंभीर ख़तरा माना गया है।

राज्य के पशु पालकों को इस बीमारी के कारण होने वाले दूध उत्पादन के नुकसान से बचाने के लिए अपने पास के वैटरनरी संस्थाओं के साथ संपर्क कर इस बीमारी के ख़ात्मे के लिए अपने पशुओं का टीकाकरण करवाने की अपील करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एफ.एम.डी. का आर्थिक प्रभाव बहुत ज़्यादा है।

- विज्ञापन -
Image

Latest News