चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू पर विजिलेंस की तलवार लटक गई है। मंत्री रहने के दौरान मोहाली और रोपड़ इलाके में करोड़ों की जमीन खरीदने के मामले में विजिलेंस द्वारा जांच शुरू की जा सकती है। सिद्धू की पत्नी और बेटे के नाम से खरीदी संपत्ति की भी जांच होगी और परिवार के सदस्यों के नाम पर महंगी लग्जरी कारों की भी जांच होगी।
सूत्रों की माने तो अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की लैंड चेस्टर कंपनी द्वारा खरीदी गई 70 एकड़ संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी गई है और जमीन पर अवैध कब्जे की भी जांच की जाएगी।
Download करें दैनिक सवेरा Mobile App
For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear
For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823