85 साल या इससे अधिक उम्र के वोटर व दिव्यांग व्यक्तियों को मिलेगी घर से ही वोट डालने की सुविधा

सहायक रिटर्निग अफसर कम उपमंडल मैजिस्ट्रेट सरदूलगढ़ नितेश कुमार जैन ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हलका 97-सरदूलगढ़ के समूह सेक्टर

सरदूलगढ़: सहायक रिटर्निग अफसर कम उपमंडल मैजिस्ट्रेट सरदूलगढ़ नितेश कुमार जैन ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हलका 97-सरदूलगढ़ के समूह सेक्टर अफसर, कार्यसाधक अफसर सरदूलगढ़, बीडीपीओ सरदूलगढ़ व झुनीर से बैठक की। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव जाबते की पालना व पोलिंग बूथों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि 85 साल या इससे अधिक उम्र के वोटर व दिव्यांग व्यक्ति जो अपनी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचने से असमर्थ है, उनको भारत चुनाव कमीशन की हिदायतों अनुसार अपने घर से ही वोट डालने की विशेष सुविधा दी जा रही है। उन्होंने समूह सेक्टर अफसरों को ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करके दफ्तर सहायक रिटर्निग अफसर, सरदूलगढ़ में जमा करवाने के लिए कहा। इस उपरांत समूह सेक्टर अफसर, हलका 97-सरदूलगढ़ की चुनाव दौरान बनती ड्यूटी संबंधी सिखलाई करवाई गई।

- विज्ञापन -

Latest News