मलेरिया से हमें रहना चाहिए सतर्क, साफ-सफाई रखना जरूरी : Dr. Rakesh Pal

सिविल सर्जन डॉ जसप्रीत कौर के निर्देशन में पीएचसी मजुफ्फरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतांजलि सिंह

नवांशहर: सिविल सर्जन डॉ जसप्रीत कौर के निर्देशन में पीएचसी मजुफ्फरपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतांजलि सिंह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. राकेश पाल की अध्यक्षता में गांव लंगड़ोया के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके डॉ. गीतांजलि सिंह और डॉ राकेश पाल ने स्कूली बच्चों को विश्व मलेरिया दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है और इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को मलेरिया के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक करना है।

इस मौके डॉ मोनिका ने मलेरिया के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में प्रत्येक वर्ष अनुमानित 50 करोड़ लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं, जिनमें से अनुमानित 27 लाख मरीजों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि मलेरिया की रोकथाम हमारी जिम्मेदारी है, तो आइए मलेरिया बुखार फैलाने वाले मच्छरों के प्रजनन को रोका जाए। इस मौके विकास विरदी, मनिंदर सिंह ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर, राजीव कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक, प्रिंसिपल सुरिंदर पाल अिग्नहोत्नी और ब्लॉक मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News