Aman Arora : पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अमन अरोड़ा को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी है। अब तक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान निभा रहे थे। पार्टी द्वारा मिली नई जिम्मेदारी के बाद अमन अरोड़ा ने कहा की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी और चार सीटों पर उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर अमन अरोड़ा ने कहा, कि ‘मैं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है। मैं पहले भी पूरी ईमानदारी के साथ काम करता रहा हूं और मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे।‘
Heartfelt gratitude to @ArvindKejriwal ji, @BhagwantMann ji & @SandeepPathak04 ji for assigning me the responsibility of @AAPPunjab https://t.co/6vZSsXRusp& @mlasherykalsi will do our best 2fulfill the expectations of our volunteers & ppl of Pb pic.twitter.com/g3VXbOwbaI
— Aman Arora (@AroraAmanSunam) November 22, 2024
उन्होंने कहा कि वह पंजाब में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए संगठन का मुख्य रोल होता है। इसे मजबूत करेंगे। संगठन स्तर पर कई कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा, कि ‘चूंकि मुझे आज यह जिम्मेदारी दी गई है। मैं अगले दो से तीन दिनों में पूरा रोडमैप तैयार करूंगा।‘ पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बीच मिली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पर कहा कि चारों सीट पर चुनाव के दौरान हम पंजाब सरकार के काम-काज को लेकर जनता के बीच गए थे। मुझे विश्वास है कि हम चारों सीट बहुत अच्छे मार्जिन से जीत रहे हैं।
बता दें कि पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभालने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बधाई दी। भगवंत मान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज मैंने पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अपने दो करीबी साथी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी को सौंप दी है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने फैसला किया कि अमन अरोड़ा पार्टी अध्यक्ष और शैरी कलसी उपाध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे। मुझे अपने दोनों साथियों पर पूरा विश्वास है कि वे आने वाले समय में पार्टी और संगठन को पंजाब में और मजबूत करेंगे और नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।