चंडीगढ़ : पंजाब के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है। रविवार को भी पंजाब के कई हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 28 मार्च तक आंधी-तूफान के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान हल्की बारिश हाेने की भी संभावना है। इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इन दिनों में पंजाब से सटे मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 28 और 29 मार्च को खराब मौसम चरम पर रहेगा।