खरड़: बिना किसी समस्या के और बिना किसी की मांग के खरड़ नगर निगम के अधिकारियों ने ओम एन्क्लेव के अंदर 10 फीट गहरा व 50 फीट लंबा गढ़ा खोदकर वहां रहने वाले लोगों की जान को खतरे में डाल दिया है। यह कहना है पंजाब भाजपा वरिष्ठ नेता विनीत जोशी जिन्होंने रविवार को ओम एनक्लेव में मौके का दौरा कर जायजा लिया।
नलकों में आ रहा है सीवरेज का पानी
ओम एनक्लेव के निवासियों ने जोशी को बताया कि बीते कल शनिवार को खरड़ नगर निगम ने ओम एनक्लेव के अंदर 10 फीट गहरे व 50 फीट लंबे गढ़े को बिना किसी मांग के खोद दिया। इस दौरान उनकी पानी की सप्लाई वाली पाइप तोड़ दी । जिसे बाद में जोड़ा गया लेकिन यह पाइप ठीक से नहीं जुड़ी है, जिस वजह से अब नलकों में सीवरेज का पानी आ रहा है।
जान माल के नुकसान का खतरा
जोशी ने कहा कि इस लंबे गढ़े के कारण जान माल का भी नुकसान होने का खतरा है। यह अभी गढ़ा भरा नहीं गया है। ऐसे में अब बारिश आई तो वहां पांच से छह फीट गहरा जलभराव होगा, जिस कारण यह गढ़ा नहीं दिखेगा और लोग इसमें गिरेंगे। खड्डे के साथ लगती बिजली की तारों के खंबे व तीन मंज़िला फ्लैट भी गिर सकते हैं।
जलभराव की वजह से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर
जोशी ने आगे कहा कि पिछले चार पांच वर्षों बरसात के दिनों में बलोंगी, बलोमाजरा, सनी एन्क्लेव, देसूमाजरा, पारस एन्क्लेव का बरसाती पानी ओम एन्क्लेव के साथ लगते बरसाती तलाब में इकट्ठा होने के बाद ओम एन्क्लेव में आ जाता है, जिससे एन्क्लेव में पांच से छह फीट तक तक जलभराव हो जाता है। इस वजह से सीवरेज का पानी भी उलट निकल बदबू फैलाता है, ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले कई घरों में सांप निकल चुके हैं। लोगों के लाखों रुपये का इलेक्ट्रोनिक का सामान खराब हो चुका है। कईयों को करंट लग चुका है, कुछ लोग तो इसी वजह से अपने घर में ताला लगाकर गांव या फिर अपने रिश्तेदार के घर में रहने के लिए चल गए हैं।
जोशी बोले जरूरी है तो बरसात के बाद खोदा जाए गढ़ा
विनीत जोशी ने पंजाब सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द खरड़ नगर निगम इन गढ़ों को भरे और जिन अधिकारियों ने यह गढ़ा बनाया उनकी इस बाबत जवाबदेही तय हो। अगर यह गढ़ा खोदना जरूरी ही है तो इसे बरसात के बाद खोदा जाए, ताकि लोगों को परेशानी न हो।