अमृतसर के सुल्तान विंड इलाके में महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर के सुल्तान विंड इलाके में महिला की हत्या, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

अमृतसर: सुल्तान इलाके में एक महिला की हत्या की घटना सामने आई है। इस मामले में बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली रहती थी, उसकी उम्र करीब 44 साल है और इलाके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

इस मौके पर मृतक महिला के परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लड़की का नाम हरप्रीत कौर रोजी है, उसकी उम्र करीब 44 साल है। अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद वह घर पर अकेली रहती थी और बताया जा रहा है कि वह काफी दान-पुण्य का काम करती थी और गरीबों को रोटी भी खिलाती थी।

इसी के साथ ही मृतक रोजी को बच्चों से बहुत प्यार था और आज जब बच्चे उसके घर टॉफी लेने गए तो देखा कि उसका शव आंगन में पड़ा हुआ था। जिसके बाद बच्चों ने इसकी सूचना आस-पड़ोस के लोगों को दी और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News