विज्ञापन

Odisha में ATM की लूटपाट में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 8 व्यक्ति गिरफ्तार

Odisha ATM Robbery : ओडिशा में एटीएम की लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्ता सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर के श्रीराम नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई).

- विज्ञापन -

Odisha ATM Robbery : ओडिशा में एटीएम की लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्ता सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर के श्रीराम नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम में हुई डकैती की जांच के दौरान ये गिरफ्तारियां की गई हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘ओडिशा से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।’’ पुलिस ने बताया कि उक्त गिरोह 24 जनवरी की सुबह एटीएम मशीन और उसमें रखी नकदी को लूटकर ले गया था। एटीएम मशीन में 21.77 लाख रुपये नकद थे, जबकि मशीन की कीमत करीब 1.70 लाख रुपये थी। आयुक्त ने बताया कि राज्य से गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान देबी प्रसाद मल्लिया (29), आकाश महापात्र (27), रमाकांत साहू (20), सागर सामल (24), बीरेन राउत (20) और आकाश मुखर्जी (23) के रूप में हुई है।

गोवा की जेल से किया गया था रिहा

‘‘जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस घटना में दो अंतरराज्यीय अपराधी शामिल थे। उनकी पहचान राजू (45) उर्फ एसके मिजानुर रहमान और ए. रुस्तम (36) के रूप में हुई। रुस्तम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया जबकि राजू को पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है।’’ आयुक्त ने बताया कि रुस्तम को हाल ही में गोवा की जेल से रिहा किया गया था। अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त एटीएम मशीन और उसे ले जाने में प्रयुक्त मालवाहक वाहन भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस को इस मामले में तकनीकी जांच, सीसीटीवी विशलेषण और स्थानीय सूत्रों से स्थानीय अपराधियों और बाहरी लोगों की संलिप्तता के बारे में सुराग मिले।

इसके बाद अलग-अलग टीमें गठित कर राज्य के अंदर और बाहर छापेमारी की गई और संदिग्धों को पकड़ा गया।’’ पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के पास से दो मोटरसाइकिल, करीब दो लाख रुपये नकद, दो लोहे की छड़ें और हथौड़े तथा कुछ चोरी का सामान जब्त किया गया है।

Latest News