21वें मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे Akash Kumar

नई दिल्लीः विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आकाश कुमार (57 किग्रा) ने बोस्निया में चल रहे 21वें मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के पहले दिन फिलिस्तीन के वसीम अबुसल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आकाश ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की और पहले राउंड से ही नियंत्रण में दिखे। वसीम ने दूसरे राउंड.

नई दिल्लीः विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आकाश कुमार (57 किग्रा) ने बोस्निया में चल रहे 21वें मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के पहले दिन फिलिस्तीन के वसीम अबुसल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आकाश ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की और पहले राउंड से ही नियंत्रण में दिखे।

वसीम ने दूसरे राउंड में जवाबी हमला करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली क्योंकि आकाश के आक्रामक मुक्के लगातार उन पर बरसते रहे और उन्होंने पूरे मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

आकाश ने 5-0 से से जीत हासिल की। आकाश अब स्वर्ण पदक पक्का करने के प्रयास में शनिवार को अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगे। वहीं, मनीष कौशिक (63.5 किग्रा) और मंजू रानी (50 किग्रा) अपने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए शुक्रवार को मैदान में उतरेंगे।

स्क्वॉड;

एलीट पुरुष: बरुण सिंह शगोलशेम (51 किग्रा), आकाश कुमार (57 किग्रा), मनीष कौशिक (63.5 किग्रा), निखिल प्रेमनाथ दुबे (71 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा), सतीश कुमार (92+ किग्रा)

विशिष्ट महिला: मंजू रानी (50 किग्रा), ज्योति (54 किग्रा), विनाक्षी (57 किग्रा), शशि चोपड़ा (60 किग्रा), जिज्ञासा राजपूत (75 किग्रा)

- विज्ञापन -

Latest News