Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चेक बाउंस के मामले में इस क्रिकेटर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पढ़िए…

Arrest Warrant Against Cricketer : बंगलादेश में ढाका की एक अदालत ने IFIC बैंक में चेक बाउंस होने के मामले में स्टार क्रिकेटर और अवामी लीग के पूर्व विधायक शाकिब अल हसन और तीन अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन एमडी जियाउदुर रहमान ने शाकिब और अन्य तीन आरोपियों के दिन के दौरान अदालत में पेश होने में विफल रहने के बाद आदेश पारित किया।

पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल 18 दिसंबर को ढाका की एक अन्य अदालत ने IFIC बैंक द्वारा मामला दर्ज करने के बाद उन्हें आज पेश होने के लिए समन जारी किया था। मामले के अनुसार, शाकिब के स्वामित्व वाले कृषि फार्म ने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए IFIC बैंक की बनानी शाखा से कई बार ऋण लिया। इसके एवज में कंपनी ने 4,14,57,000 टका के दो चेक जारी किये। अपर्याप्त धनराशि के कारण चेक बाउंस हो गए।

Exit mobile version