मुबंई: भारत ने अपने वनडे विश्व कप दल में एक बदलाव करते हुए चोटिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल के स्थान पर अनुभवी ऑफ़ स्पिनर आर आश्विन को अपने दल में शामिल किया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षर क्वॉड्रिसेप्स स्ट्रेन से ग्रस्त हैं और पूरी तरह से ठीक होने में अभी भी तीन हफ़्तों का समय लगा सकते हैं। 37-वर्षीय अश्विन 2011 में भी भारत की सह-मेज़बानी के अंतर्गत खेले गए विश्व कप में भारतीय दल का हिस्सा थे। मेज़बान टीम में वह और विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी होंगे जो 2011 के बाद 2023 के विश्व कप में भी हिस्सा लेंगे।