शारजाह: कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 122) की शतकीय, आयुष म्हात्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सोमवार को अंडर-19 एशिया कप के 8वें मुकाबले में जापान को 211 रन से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत के 2 मैचों में एक हार और एक जीत के साथ 2 अंक हो गए और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 340 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जापान की टीम की शुरुआत धीमी रही। ह्युगो केली और निहार परमार की सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। 14वें ओवर में हार्दिक राज ने निहार परमार (14) को आऊट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद कप्तान कोजी आबे (शून्य) को केपी कार्तिकेय ने बोल्ड कर दूसरा विकेट झटका। 33वें ओवर में हार्दिक राज ने ह्युगो केली को आऊट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। केली ने 111 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (50) रन की पारी खेली। चाल्र्स ¨हजे ने 68 गेंदों में (नाबाद 35) रन बनाए। जापान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी और 211 रन से मुकाबला हार गई। भारत की ओर से चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने 2-2 विकेट लिए। युद्धजीत गुहा को 1 विकेट मिला। जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते पहले विकेट के लिए 65
रन जोड़े।
8वें ओवर में चाल्र्स ¨हजे ने वैभव सूर्यवंशी (23) को आऊट कर जापान को पहली सफलता दिलाई। आयुष म्हात्रे (50) और आंद्रे सिद्धार्थ (37),निखिल कुमार (12), हरवंश पंगालिया (एक) रन बनाकर आऊट हुए। केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से (57) रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद अमान ने 118 गेंदों में 7 चौके लगाते हुए (नाबाद 122) रन बनाए। जापान की ओर से केवाई लेक और ह्युगो केली ने 2-2 विकेट लिए। चाल्र्स ¨हजे और आर तिवारी ने 1-1 बल्लेबाज को आऊट किया।