T20 World Cup वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन से Babar Azam दुखी, बोले- घर जाकर देखेंगे गलतियां

पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुत खराब रहा। बाबर आजम की टीम सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई।

लॉडरहिल: पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बहुत खराब रहा। बाबर आजम की टीम सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप के बेमानी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हराकर अपना अभियान खत्म करने के बाद कहा कि स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही क्योंकि बतौर टीम हम अच्छे नहीं थे।

बाबर ने आयरलैंड पर तीन विकेट से मिली जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हमने मैच में शुरूआती विकेट झटके। पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। लगातर विकेट गंवा दिये, पर किसी तरह लक्ष्य तक पहुंच गये। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हालात गेंदबाजी के मुफीद थे लेकिन बल्लेबाजी में अमेरिका और भारत के खिलाफ कुछ गलतियां रहीं। जब आप विकेट गंवाते हो तो दबाव आप पर आ जाता है।

’’बाबर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि टीम क्या चाहती है। हम अब स्वदेश जाकर देखेंगे कि क्या कमी रही। करीबी मैचों में पिछड़ गये, बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके। ’’ शाहीन शाह अफरीदी ने तीन विकेट झटकने के बाद पांच गेंद में दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे शाहीन शाह अफरीदी ने कहा, ‘‘हम वैसा क्रिकेट नहीं खेले, देश जिसकी उम्मीद करता है। कुछ विभागों में सुधार करना है।’’

- विज्ञापन -

Latest News