दुबई: मुशीर खान (50) और मरुगन अभिषेक (62) की साहसिक बल्लेबाजी के बावजूद भारत को अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से चार विकेट से हार के साथ शुक्रवार को अपने अभियान का अंत निराशाजनक तरीके से समाप्त करना पड़ा।
भारत की पारी 42.4 ओवर में 188 रन बनाकर ढेर हो गयी। मुशीर और मरुगन को छोड़ कर अन्य बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के सामने हथियार डालते चले गये। एक समय भारत के छह विकेट 61 रन के कुल स्कोर पर ही निपट चुके थे मगर मरुगन और मुशीर ने साहस का परिचय देते हुये क्रीज पर समय बिताया और 84 रन की पार्टनरशिप कर स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाने का प्रयास किया।
बांग्लादेश के मारुफ मिर्धा ने 41 रन खर्च कर भारत के चार अहम विकेट झटके जबकि शेख परवेज और रोहनतदुल्लाह को दो दो विकेट मिले। आसान लक्ष्य के बावजूद बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब भारतीय गेंदबाजों ने उनकी सलामी जोड़ी समेत तीन बल्लेबाज मात्र 31 रन पर आउट कर कुछ उम्मीदें बंधा दी थीं मगर अरीफुल इस्लाम (94) ने अहरार अमीन (44) के साथ तेज गति से रन बटोर कर भारत को जीत से कोसों दूर कर दिया जिसके चलते बांग्लादेश ने लक्ष्य को 43 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।